कुंभ मेला में भक्ति का संगम भजन लिरिक्स
कुंभ मेला में भक्ति का संगम
कुंभ मेला में भक्ति का संगम,
प्यारे बाबा का दरबार।
ध्यान लगाकर भजते हैं सब,
मिलकर करें हरि का सुमिरण।
हर हर महादेव, जय जय श्रीराम,
सभी भक्तों का मन है शांत।
गंगा के तट पर हम सब मिलकर,
भक्ति में खोते हैं आत्मा की रीत।
आध्यात्मिक जागरण का पर्व है ये,
हर दिल में प्रेम का दीप जलाए।
कुंभ मेला में हर कोई है एक,
भक्ति की धारा में बहते जाए।