Type Here to Get Search Results !

फिल्मी तर्ज पर माता के भजन लिरिक्स

फिल्मी तर्ज पर माता के भजन लिरिक्स


फ़िल्मी तर्ज पर माता के भजन लिरिक्स


1. मंदिर सजा के रखना लिरिक्स


मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलकें बिछाए रखना,
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना।

चुन चुन के फूल कलियाँ,
गज़रा बड़ा बनाना,
करे प्यार श्याम तुमसे,
तुम झूम झूम गाना,
इत्तर लगा के रखना,
सर को झुका के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलकें बिछाए रखना,
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना।

बन ठन के तुम भी आना,
संग में सभी को लाना,
बड़े श्याम भक्त जग में,
उनको प्रणाम करना,
सेवा बनाये रखना,
पूजा बनाये रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलकें बिछाए रखना,
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना।

ग्यारस की रात की है,
महिमा बड़ी निराली,
कीर्तन करेगा तो ये,
भर देगा झोली खाली,
बाबूलाल का ये कहना,
श्री श्याम को रिझाना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलकें बिछाए रखना,
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना।

मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलकें बिछाए रखना,
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना।


2. सारे जग की महारानी हो लिरिक्स


सारे जग की महारानी हो,
जगदम्बे शेरावाली हो,
चाहो तो सूखी बगिया में,
तुम कर देती खुशहाली हो.....

दुख जीवन के हैं जो सारे,
पलभर में दूर भगाती हो,
जन्मों जन्मों से सोई हुई,
किस्मत के भाग्य जगाती हो,
निर्धन हो या हो रंक कोई,
करती सबकी रखवाली हो......

मेरी मैया है फूल बहारों का,
मेरी मैया है नूर नज़ारों का,
मेरी मैया के जैसी कोई मैया नहीं,
बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं,
जैसे है चाँद सितारों में,
मेरी मैया है एक हज़ारों में,
हम जैसे भोले-भालों की,
ये मैया तो है जगवालों की,
ये मैया तो है जगवालों की…..

कलयुग में माँ का नाम चले,
सारी दुनिया को तारे है,
पापी भी माँ का नाम जपे,
बन जाते माँ के प्यारे हैं,
जग जननी करुणामयी अम्बे,
संकट को मिटाने वाली हो…..

हम भी हैं तुम्हारे ही बच्चे,
पग पग पर दिया सहारा है,
जीबन भी हवाले है तेरे,
सब कुछ तुम ही पे वारा है ,
चरणों मे तेरे आ बैठे,
भक्तो की सुनने वाली हो……


3. तू ही है दुर्गा तू ही काली लिरिक्स


तू ही है दुर्गा तू ही काली
तू ही है मैया शेरावाली,
तेरी नगरिया महिमामयी
माँ तेरी लीला महिमामयी
तू ही है दुर्गा तू ही काली
तू ही है मैया शेरावाली,

तेरी नगरिया महिमामयी
माँ तेरी लीला महिमामयी
मैया ओ मेरी मैया
ओ मैया ओ मेरी मैया
भक्तों की रक्षा के लिए मैया
होती सवार सिंह पे है मैया
खेटक पाश धनुष मुसल
त्रिशूल तोमर परशु औहल
लपकर ऐठो मासान
शत्रु भागे ले प्राण
देव पाते है दान
भक्त पाये वरदान
शेर दहाड़े मैया बलशाली
तू ही है मैया शेरावाली
तू ही है दुर्गा तू ही काली
तू ही है मैया शेरावाली
तेरी नगरिया महिमामयी
माँ तेरी लीला महिमामयी
जय जगदम्बे
जय माँ शेरावाली
जय माँ मेहरवाली

दसो दिशाओं में तेरी जय है
वेद पुराणों में तेरी जय है
बनके माहेश्वरी करे रक्षा
भक्तों की पूरी करे इच्छा
सबसे अलग तेरी शान
मेरी मैया है महान
गाये वेद गुणगान
करे मुनिजन पखान
होती सहाई मैया खप्परवाली
तू ही है मैया शेरावाली
तू ही है दुर्गा तू ही काली
तू ही है मैया शेरावाली
तेरी नगरिया महिमामयी
माँ तेरी लीला महिमामयी
तू ही है दुर्गा तू ही काली
तू ही है मैया शेरावाली,
तेरी नगरिया महिमामयी
माँ तेरी लीला महिमामयी

4. है स्वर्ग से भी सुन्दर भजन लिरिक्स

है स्वर्ग से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया,
भक्तों के मन को मोहे,
भक्तों के मन को मोहे,
दरबार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।

तेरी राहें लग रही है,
जैसे हो माँ की बाहें,
इन्ही बाजुओं में भरकर,
बच्चो को माँ बुलाए,
भक्तो को मिल रहा है,
भक्तो को मिल रहा है,
यहाँ प्यार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।

कहीं पर्वतो के ऊपर,
है बादलो के डेरे,
रंगीन कर दी घाटी,
यूँ फुल है बिखेरे,
हर्षय में मिल रहा है,
हर्षय में मिल रहा है,
दीदार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।

कूहके कही पे कोयल,
कही मोर बोलते है,
झरनों के गीत मन में,
अमृत सा घोलते है,
है स्वप्न से भी प्यारा,
है स्वप्न से भी प्यारा,
संसार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।

टोले बनाके आते,
तेरे भक्त प्यारे प्यारे,
भक्तो के द्वारा तेरे,
माँ गूंजते जयकारे,
हर एक जुबां बोले,
हर एक जुबां बोले,
जयकारा तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।

तेरे दर को छोड़कर माँ,
कहीं और ना रहूँगा,
चरणों में तेरे मैया,
जीवन गुजार दूंगा,
जीवन पे अमर के है,
जीवन पे अमर के है,
उपकार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।

है स्वर्ग से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया,
भक्तों के मन को मोहे,
भक्तों के मन को मोहे,
दरबार तेरा मैया,
है स्वर्गं से भी सुन्दर,
दरबार तेरा मैया।।



5. और इस दिल में क्या रखा है लिरिक्स


और इस दिल में क्या रक्खा है, माँ का नाम छुपा रखा है,
चीर के देखो दिल मेरा तो, माँ का नाम लिखा रखा है,

माँ से चलती है ये दुनिया सारी,माँ की ममता की ये महिमा न्यारी,
दिल से हरदम-हरपल बस माँ की पूजा की,
दीवाने हैं माँ के सारे, माँ का नाम खुदा रखा है

धड़कते सीने में माँ  धड़कन तेरी,
जिन्दगी ये मेरी अमानत है तेरी,
देवों ने भी हरपल बस माँ की
चरणों में है सवग॔ मैया के, सारा जहान छुपा रखा है,
और इस दिल में क्या रखा है, माँ का नाम छुपा रखा  है,




6. सावन की रुत है भजन लिरिक्स



ओ..
ओ..
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

ओ..
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
(सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ..)

कोई भेट करेगा चुनरी
कोई पहनायेगा चूड़ी
माथे पे लगाएगा माँ
कोई भक्त तिलक सिन्दूरी
(कोई भेट करेगा चुनरी
कोई पहनायेगा चूड़ी
माथे पे लगाएगा माँ
कोई भक्त तिलक सिन्दूरी)
कोई लिए खड़ा है पायल
लाया है कोई कंगन
जिन राहों से आएगी
माँ तू भक्तों के अँगना
हम पलकें वहाँ बिछायेंगे

ओ..
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
ओ..
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ..
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे

ओ..
ता रा रा रा…
माँ अम्बुआ की डाली पे
झुला भक्तों ने सजाया
चन्दन की बिछाई चौकी
श्रधा से तुझे बुलाया
(माँ अम्बुआ की डाली पे
झुला भक्तों ने सजाया
चन्दन की बिछाई चौकी
श्रधा से तुझे बुलाया)
अब छोड़ ये आँख मिचोली
आजाओ मैया भोली
हम तरस रहे हैं कब से
सुनाने को तेरी बोली
कब तेरा दर्शन पाएंगे

ओ..
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
ओ..
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ..
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
(सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ..)

लाखों है रूप माँ तेरे
चाहे जिस रूप में आजा
नैनों की प्यास बूझा जा
बस एक झलक दिखला जा
(लाखों है रूप माँ तेरे
चाहे जिस रूप में आजा
नैनों की प्यास बूझा जा
बस एक झलक दिखला जा)
झूले पे तुझे बैठाके
तुझे दिल का हाल सुना के
फिर मेवे और मिश्री का
तुझे प्रेम से भोग लगा के
तेरे भवन पे छोड़ के आयेंगे

ओ..
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
ओ..
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ..
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ..
सावन की रुत है आजा माँ
हम झूला तुझे झुलाएंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
फूलो से सजायेंगे तुझको
मेहंदी हाथों में लगायेंगे
ओ..




7. नौ दिन मैया आएगी लिरिक्स


नौ दिन मैया आएगी,
घर घर में बस जाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो,
नव दिन प्यार लुटायेगी,
सबका साथ निभाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।

आएगी माँ घर पे जो तेरे,
फूलो से अंगना सजा देना,
भक्ति भाव की मन में बावरे,
माँ की ज्योति जला लेना,
ज्योति में माँ आएगी,
घर की हर एक पीड़ा को,
पल में वो हर जायेगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।

उजले कलश भर गंगाजल,
चरणों को माँ के धुला लेना,
धूप दीप संग चन्दन तिलक,
आसन पे भोग सजा देना,
मैया खुश हो जाएगी,
तेरे घर की बगिया को,
फिर रोशन कर जाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।

नौ दिन मैया आएगी,
घर घर में बस जाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो,
नव दिन प्यार लुटायेगी,
सबका साथ निभाएगी,
बिगड़ी खूब बनाएगी,
अपने दिल को जरा थाम लो,
शेरावाली का तुम नाम लो।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button