कुंभ मेला साधु संतों की महिमा भजन लिरिक्स
कुंभ मेला में साधु-संतों की महिमा
गूंजे जयकारा, हर हर गंगे,
संतों की महिमा अनोखी सजे।
ध्यान में लीन, तपस्या में रत,
सत्य की राह पर चलें ये महंत।
कुंभ मेला में साधु-संतों की महिमा,
जग में फैले इनकी अमर गरिमा।
ज्ञान का दीप जलाते ये संत,
धरती पर जैसे साक्षात भगवान।
गंगा के तट पर लगाएं डेरा,
साधना करें, हर लें अंधेरा।
भक्ति के स्वर में गाएं भजन,
शांति का संदेश दें ये जन।
योगी, तपस्वी, नागा साधु,
सबके मन में है गंगा का आराधु।
आशीर्वाद दें, सुख-शांति फैलाएं,
धरती पर स्वर्ग का अनुभव कराएं।
कुंभ मेला में साधु-संतों की महिमा,
जग में फैले इनकी अमर गरिमा।
ज्ञान का दीप जलाते ये संत,
धरती पर जैसे साक्षात भगवान।