कुंभ मेला में शिव की लीला भजन लिरिक्स
कुंभ मेला में शिव की लीला
हर हर महादेव गूंजे, संग संग गंगा का पानी।
शिव के भक्तों का मेला, ये तो अद्भुत कहानी।
कुंभ मेला में शिव की लीला,
हर दिल को भाए शिव की लीला।
गंगा किनारे जपे हर कोई,
भोलेनाथ का नाम।
भक्तों की टोली गाती जाए,
जय शिव शंकर, ओम नम: शिवाय।
डमरू की धुन, नागों की टोली,
त्रिशूल के संग शिव की झोली।
कुंभ का पर्व पावन है,
हर कोई कहे, शिव का दर्शन है।
आओ शिव की महिमा गाएं,
पाप हरने भोले आएं।
कुंभ मेला में शिव की लीला,
हर दिल को भाए शिव की लीला।