अरी आओ सुहागन आज तीजा पुजन कुरें लिरिक्स
अरी आओ सुहागन आज तीजा पुजन कुरें
अरी आओ सुहागन आज तीजा पुजन कुरें
द्वारे पे बंधनवार लगाउंगी
गौरीशंकर को घर में बिठाऊँगी-2
सब मिलकर करे उपवास तीजा पुजन कुरें
सब मिलकर करे उपवास तीजा पुजन कुरें
अरी आओ सुहागन आज तीजा पुजन कुरें
उनसे है हम सबको कहना
अटल रहे सुहाग हमारा-2
यही विनती करूँ मैं आज तीजा पुजन करें
यही विनती करूँ मैं आज तीजा पुजन करें
अरी आओ सुहागन आज तीजा पुजन कुरें
माथे पे टीका बालो में गजरा
होठों पे लाली नैनो में कजरा-2
करे आओ सब सोलह शृंगार
तीजा पुजन करें
करे आओ सब सोलह शृंगार
तीजा पुजन करें
अरी आओ सुहागन आज तीजा पुजून कुरें
लाल लाल लहंगा हो लाल साड़ी --2
लाल सिंदूर हो लाल लाल चुनरी-2
और पायल की झंकार तीज..2
अरी आओ सुहागन आज तीजा पुजन कुरें
सबको सदा सुहागन रखना
सुख सौभाग्य मैया सबको देना
सबको सदा सुहागन रखना
सुख सौभाग्य मैया सबको देना
मैया देना यही वरदान तीजा पुजन करें
मैया देना यही वरदान तीजा पुजन करें
अरी आओ सुहागन
आज तीजा पुजन कुरें