Type Here to Get Search Results !

तेरे मंदिर की शान निराली भजन लिरिक्स | Tere Mandir Ki Shan Nirali Bhajan Lyrics

Tere Mandir Ki Shan Nirali Bhajan Lyrics


तेरे मंदिर की शान निराली भजन लिरिक्स


तेरे मंदिर की शान निराली,
हे माँ, तेरे मंदिरों की,
तेरे मंदिर की शान निराली,
द्वार तेरे रंग बरसे, महारानीये,
द्वार तेरे रंग बरसे, महारानीये,
शेरावालिये, ज्योतावालिये।
जय माँ, जय माँ।

मैया मन की मुरादें, पूरी करती,
हे माँ,
मैया मन की मुरादें, पूरी करती,
सबकी माँ भरे झोलियाँ, महारानिये,
शेरोवालिये, मेहरावालिये,
शेरावालिये, ज्योतावालिये।
जय माँ, जय माँ।

लाल चनुरी चढाउ, लाल चूड़ियां,
हे माँ लाल चुनरी,
लाल चनुरी चढाउ, लाल चूड़ियां,
मेहंदी लगाऊं हाथों पे,
शेरावालिये,
शेरोवालिये, मेहरावालिये,
शेरावालिये, ज्योतावालिये।
जय माँ, जय माँ।

बाजे ढोल नगाड़े, शहनाइयां,
हे माँ, बाजे ढोल ,
बाजे ढोल नगाड़े, शहनाइयां,
मैया तेरे मंदिरों में लाटावालिये,
शेरावालिये,
शेरोवालिये, मेहरावालिये,
शेरावालिये, ज्योतावालिये।
जय माँ, जय माँ।

चाँद धरती सितारों में तू है,
बास तेरा कण कण में, अम्बे रानिये,
अम्बे रानिये, ज्योता वालिये।

रघुवंशी ने अर्जी लगाईं, हे माँ,
सरजीवन ने अर्जी लगाईं,
मैया फ़रियाद सुनों जी, महारानिये,
चरणों का प्यार दे दो, महारानिये,
शेरावालिये,
शेरोवालिये, मेहरावालिये,
पहाडावालिये शेरावालिये,
जय माँ, जय माँ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button