Type Here to Get Search Results !

नन्हे नन्हे पाँव मेरे पूजा ऊचा पर्वत तेरा भजन लिरिक्स | Nanhe Nanhe Pao Mere Pooja Uncha Parwat Tera Bhajan Lyrics

Nanhe Nanhe Pao Mere Pooja Uncha Parwat Tera Bhajan Lyrics


नन्हे नन्हे पाँव मेरे पूजा ऊचा पर्वत तेरा भजन लिरिक्स


नन्हे नन्हे पाँव मेरे पूजा ऊचा पर्वत तेरा,
देख कही मैं गिर न जाऊ हाथ पकड़ ले मेरा,
माँ फिर ससे पवन का तू रूप बना के,
मुझे अपने द्वारे तू ले चल उड़ा के

घर से तो निकला था आज अकेला,
मिला मुझे राहो में दुनिया का मेला,
भीड़ में सब के सब है तेरे दीवाने मुझको तेरी धुन है ये कोई न जाने,
सब के मन में माता तेरे दर्शन की अभिलाषा है,
तू सबकी जीवन आशा है जय तेरी माँ जय तेरी माँ,
नन्हे नन्हे पाँव मेरे पूजा ऊचा पर्वत तेरा,

मेरी लगन की मैया है यही कहानी भूख लगी है मुझको न पिया पानी,
धुप बनी है छाओ तेरे राहो में,थके न मेरे पाँव माँ तेरी राहो में,
सब के मन में माता तेरे दर्शन की अभिलाषा है,
तू सबकी जीवन आशा है जय तेरी माँ जय तेरी माँ,
नन्हे नन्हे पाँव मेरे पूजा ऊचा पर्वत तेरा,

नाम तेरा ले ले के मैं बढता आया,
रुके बिना पर्वत पे मैं चडता आया,
आ पौंचा हु मैया मैं भवन में तेरे मिले दूर न होना नैनो से मेरे,
सब के मन में माता तेरे दर्शन की अभिलाषा है,
तू सबकी जीवन आशा है जय तेरी माँ जय तेरी माँ,
नन्हे नन्हे पाँव मेरे पूजा ऊचा पर्वत तेरा,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button