Type Here to Get Search Results !

सपने में रात में आया, मुरली वाला भजन लिरिक्स | Sapne Me Raat Mai Ayaa Murali Vala Bhajan Lyrics

Sapne Me Raat Mai Ayaa Murali Vala Bhajan Lyrics



सपने में रात में आया मुरली वाला भजन लिरिक्स


सपने में रात में आया, मुरली वाला री |
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ||

वो बोला सुन मेरी राधा, मैं तेरे बिना हूँ आधा |
मेरी बंसी तुझे पुकारे, आ दौड़ी यमुना किनारे ||

मुझे ग्वाल बाल में प्यारा, कृष्ण वो काला री |
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ||

वो झूले कदम की डारी, मैं संग में झूलन वारी |
रंग रसिया श्याम मुरारी,
करे मीठी बतिया प्यारी ||

जादू सा मो पे करता, वो नंद लाला री |
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ||

मेरा हाथ पकड़ के डोले, नैनन की भाषा बोले |
मैं हो गयी श्याम दीवानी,
मोहे दे गयो खास निशानी ||

मेरा खो गयो खेलन में, कान का बाला री |
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ||

वो नटखट नन्द किशोरा, छलिया गोकुल का छोरा |
सपने में आन सतावे,
फिर चैन मुझे न आवे ||

मेरे मन का कमल खिलावे, श्याम गोपाला री |
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ||

सपने में रात में आया, मुरली वाला री |
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button