Type Here to Get Search Results !

श्याम चूड़ी बेचने आया भजन लिरिक्स | Syam Chudi Bechne Aaya Bhajan Lyrics

Syam Chudi Bechne Aaya Bhajan Lyrics



श्याम चूड़ी बेचने आया भजन लिरिक्स


मनिहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

झोली कंधे धरी, उस में चूड़ी भरी,
गलिओं में शोर मचाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

राधा ने सुनी, ललिता से कही,
मोहन को तुरंत बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरी नहीं पहनू,
मुझे श्याम रंग है भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे,
राधा ने हाथ बढाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

राधे कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े,
धीरे से हाथ दबाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

मनिहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||

मनिहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया |

छलिया का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया ||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button