भैया दूज का त्यौहार मेरे भैया भूल ना जाना लिरिक्स
भाई दूज का त्यौहार मेरे भैया भूल न जाना2
माथे पर तिलक लगवा कर तुम बहना का मान बढ़ाना
भाई दुज का त्यौहार
हो हो चंदा जैसा भैया मेरा मीठी मुस्कान है
तुझसे ही मेरे भैया मेरी पहचान है
अपनी बहना की आंखों में आंसू तुम ना लाना2
माथे पर तिलक लगवा कर तुम बहनों का मान बढ़ाना
भाई दूज का त्यौहार
हो मेरे मन की बातें सभी तू जान जाता है
जब भी मैं याद करूं तू दौड़ा चला आता है
भैया तोड़ना कभी ना यह बंधन कितना प्यारा2
माथे पर तिलक लगाकर तुम बहना का मान बढ़ाना
दूज का त्यौहार