करूं गौरा की पूजा तन मन से भजन लिरिक्स
करूं गौरा की पूजा तन मन से, मेरी मांग सिंदूर से लाल रहे ||
मेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, मेरी मांग का सिंदूर दमकता रहे चूड़ियों से भरा मेरा हाथ रहे मेरी मांग...
मेरी चुनरी में चंदा चमकता रहे, मेरी गौद में सुरज दमकता रहे, मेरा घर खुशियों से भरा रहे, कोनारा....
मेरे मायके की खिली फुलवारी रहे, सुसुराल में सजना का प्यार मिले, मेरा हरा भरा संसार रहे, साजन संग जोड़ी अमर रहे, करूं गौरा की पूजा तन मन से मेरी माँग सिंदूर से लाल रहे