Type Here to Get Search Results !

महारा कीर्तन मे रस बरसाओ भजन लिरिक्स | Mahara Kirtan Me Ras Barsao Bhajan Lyrics

Mahara Kirtan Me Ras Barsao Bhajan Lyrics


महारा कीर्तन मे रस बरसाओ भजन लिरिक्स


म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ, बरसाओ,
आओ जी गजानन आओ ।

ॐ गण गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपती बाप्पा मोरया

रणत भंवर से आओ जी गजानन,
रिद्धि सिद्धि ने संग प्रभु लाओ ।
आओ जी गजानन आओ…

पार्वती के पुत्र गजानन,
भोले शंकर के मन भाओ ।
आओ जी गजानन आओ…

हम सबके प्रभु गणपति न्यारे,
सब हर्ष हर्ष गुण गाओ गुण गाओ ।
आओ जी गजानन आओ…



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button