सुनी बरगद की महिमा अपार भजन लिरिक्स
सुनी बरगद की महिमा अपार चलो सखी पूजन करें
सुनी बरगद की महिमा अपार चलो सखी पूजन करेंपहले करी थी सावित्री ने पूजा
पहले करी थी सावित्री ने पूजा
पति को मिला था जीवन दूजा
पति को मिला था जीवन दूजा
और मिल गया अटल सुहाग चलो सखी पूजन करें
और मिल गया अटल सुहाग चलो सखी पूजन करें
सुनी बरगद की महिमा अपार चलो सखी पूजन करें
पहला वर जब यम ने दीन्हा
पहला वर जब यम ने दीन्हा
मांगा मायके मे भरा परिवार चलो सखी पूजन करें
मांगा मायके मे भरा परिवार चलो सखी पूजन करें
सुनी बरगद की महिमा अपार चलो सखी पूजन करें
दूजा वर मांगा यमराजा से
दूजा वर मांगा यमराजा से
देखें सास ससुर संसार चलो सखी पूजन करें
देखें सास ससुर संसार चलो सखी पूजन करें
सुनी बरगद की महिमा अपार चलो सखी पूजन करें
तीजा वर दीन्हा यमराजा
तीजा वर दीन्हा यमराजा
उन्हें वापस मिले राज पाठ चलो सखी पूजन करें
उन्हें वापस मिले राज पाठ चलो सखी पूजन करें
सुनी बरगद की महिमा अपार चलो सखी पूजन करें
चौथा वर दीजो यमराजा
चौथा वर दीजो यमराजा
और जुग जुग जिये मेरे लाल चलो सखी पूजन करें
और जुग जुग जिये मेरे लाल चलो सखी पूजन करें
सुनी बरगद की महिमा अपार चलो सखी पूजन करें
ज्ञान बुद्धि से करी चतुराई
ज्ञान बुद्धि से करी चतुराई
यम से पति को बचा कर लाई
यम से पति को बचा कर लाई
तेरी पूजा करे संसार चलो सखी पूजन करें
तेरी पूजा करे संसार चलो सखी पूजन करें
सुनी बरगद की महिमा अपार चलो सखी पूजन करें
सुनी बरगद की महिमा अपार चलो सखी पूजन करें