मेरी मैया के भवन में रंग बरसे भजन लिरिक्स
सोणा सोणा भवन मैया का देखन रे मेरा मन तरसे,
मेरी मैया के भवन में रंग बरसे,
जिसने माँ को दिल से चाहा,
मुँह माँगा फल उसने पाया,
खाली कोई भी ना गया माँ के दर से,
मेरी मैया के भवन में रंग बरसे,
सच्चे मन से तू ज्योत जगा ले,
मैया जी के चरणों में ध्यान लगा ले,
सारा संकट उतर जायेगा तेरे सिर से,
मेरी मैया के भवन में रंग बरसे,
मैया जी के चरणों में मस्तक धर ले
मैया जी का सुमिरन दिल से करले,
नैया तेरी पार हो जायेगी भव सागर से,
मेरी मैया के भवन में रंग बरसे,