मैया सौभाग्य मेरा कभी कम ना हो भजन लिरिक्स
मैया सौभाग्य मेरा कभी कम ना हो, रखूं तीज का व्रत मैं सफल कर दो मांग का सिंदूर दमकता रहे, माथे की बिंदिया चमकती रहे, रहे हाथों में हाथ सदा उनके नाम की मेहंदी महकती रहे
निर्जल व्रत करूँ दुख हरो घर आंगन में चमके चांद सितारे, विनती हजार करूं सांझ सवेरे, सदा पिया जी रहे मेरे साथ हमारे
अपने पिया का प्यार हमेशा सारी उमर ऐसे पाऊं,
बोले हैं चूड़ी बोले हैं कंगन,
हर एक वादा निभाउँ
गौरी शिव के जैसे जोड़ी रहे,
रहे हाथों में हाथ सदा...
सच्ची श्रद्धा से दीप जलाऊं,
धूप जलाके बेल पत्री चढ़ाऊ
जुग जुग रहु सदा मैं यही बाती,
जैसे रहे संग दिया और बाती
माथे का कुमकुम होठों की लाली
आंखों में काजल सजाऊ,
बोले हैं बिंदिया बोले है पायल
पांव महावर सजाऊँ
तन पे सोलह श्रृंगार रहे,
रहे हाथों में हाथ सदा...