Type Here to Get Search Results !

जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है भजन लिरिक्स | Jaha Maa Bap Se Ghar Mai Bhajan Lyrics

Jaha Maa Bap Se Ghar Mai Bhajan Lyrics


जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है भजन लिरिक्स


जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है,
वह वो घर नहीं होता नर्क का दवार होता है,

अदव से बात करने का सलीका भी नहीं आता,
बेटा  बाप के सिर पे तनी तलवार होता है,
जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है,

अगर दुद्कार की भाषा बेटा बोलता हो तो,
वो कड़वा बोल गोली सा जिगर के पार होता है,
जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है,

कमर टूटी फटी बाहे उम्र परिवार को देदी,
भूड़ापा सुख में काट जाये बाप का अधिकार होता है,
जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है,

जो अच्छे संस्कारो में पले हो सबपे होते है,
उन्हें माँ बाप में भगवान का दीदार होता है,
जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता है,



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button