Type Here to Get Search Results !

भारत के लिए भगवान का एक वरदान है गंगा भजन लिरिक्स | Bharat Ke Liye Bhagwan Ka Ek Vardan Hai Ganga Bhajan Lyrics

Bharat Ke Liye Bhagwan Ka Ek Vardan Hai Ganga Bhajan Lyrics


भारत के लिए भगवान का एक वरदान है गंगा भजन लिरिक्स


भारत के लिए भगवन का
एक वरदान है गंगा
सच पूछो तो इस देश की
पहचान है गंगा
हर हर गंगे, हर हर गंगे !
हर हर गंगे, हर हर गंगे !

गिरिराज हिमालय की बेटी
ये महान है गंगा
भारत माता के मस्तक का
अभिमान है गंगा

इस धरती के बेटो पर
एक अहसान है गंगा
लाखो करोडो होठो की
मुस्कान है गंगा

गंगा ही हिंदुस्तान
हिंदुस्तान है गंगा
सच पूछो तो इस देश की
पहचान है गंगा

हर हर गंगे, हर हर गंगे !
हर हर गंगे, हर हर गंगे !

है कोटि कोटि देवो के मदिर
इसके किनारे
मंगल ध्वनिया होती है
जहा पर सांझ सतरे

जुग जुग से इस माता ने
हमारे भाग्य सवेरे
ये जहा गयी बन गए
वह पर तीरथ प्यारे

इस अपनी प्यारी जन्म भूमि
की जान है गंगा
सच पूछो तो इस देश की
पहचान है गंगा

हर हर गंगे, हर हर गंगे !
हर हर गंगे, हर हर गंगे !

भारत के लिए भगवन का
एक वरदान है गंगा
सच पूछो तो इस देश की
पहचान है गंगा

हर हर गंगे, हर हर गंगे !
हर हर गंगे, हर हर गंगे !



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button