Type Here to Get Search Results !

सुख के सब साथी दुख में न कोई भजन लिरिक्स | Sukh Ke Sab Sathi Dukh Mai Na Koyi Bhajan Lyrics

Sukh Ke Sab Sathi Dukh Mai Na Koyi Bhajan Lyrics


सुख के सब साथी दुख में न कोई भजन लिरिक्स


सुख के सब साथी दुख में न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई ||

जीवन आनी जानी छाया,
झूठी माया झूठी काया |
फिर काहे को सारी उमरिया,
पापकी गठरी ढोई ||

सुख के सब साथी दुख में न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई ||

ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा,
ये जग जोगीवाला फेरा |
राजा हो या रंक सभीका,
अंत एकसा होई ||

सुख के सब साथी दुख में न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई ||

बाहरकी तू माटी फांके,
मनके भीतर क्यूं न झांके |
उजले तनपर मान किया और,
मनकी मैल न धोई ||

सुख के सब साथी दुखमें न कोई,
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम है साचा दूजा न कोई ||



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button