Type Here to Get Search Results !

महावीर प्रभु के चरणों में भजन लिरिक्स | Mahaveer Prabhu Ke Charno Mai Bhajan Lyrics

Mahaveer Prabhu Ke Charno Mai Bhajan Lyrics


महावीर प्रभु के चरणों में भजन लिरिक्स


महावीर प्रभु के चरणों में, श्रद्धा के कुसुम चढ़ाएं हम ।
उनके आदर्शों को अपना, जीवन की ज्योति जगाएं हम ।।

तप संयममय शुभ साधन से, आराध्य-चरण आराधन से । बन मुक्त विकारों से सहसा, अब गीत विजय के गाएं हम ।।

दृढ़ निष्ठा नियम निभाने में, हो प्राण बलि प्राण पाने में । मजबूत मनोबल हो ऐसा, कायरता कभी न लाएं हम ।।

यश-लोलुपता, पद-लोलुपता, न सताए कभी विकार-व्यथा । निष्काम स्व-पर कल्याण काम, निज पल-पल सफल बनाएं हम ।। 

गुरुदेव-शरण में लीन रहें, निर्भीक धर्म की बाट बहें ।
अविचल दिल सत्य, अहिंसा का, दुनिया को सुपथ दिखाएं हम ।।।।

प्राणी-प्राणी सह मैत्री हो, ईर्ष्या, मत्सर, अभिमान ना हो ।
कहनी-करनी इकसार बना, 'तुलसी' तेरा पथ पाएं हम ।।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button