Type Here to Get Search Results !

द्वारे चलिए मैया के द्वारे चलिए भजन लिरिक्स | Dware Chaliye Maiya Ke Dware Chaliye Bhajan Lyrics

Dware Chaliye Maiya Ke Dware Chaliye Bhajan Lyrics


द्वारे चलिए मैया के द्वारे चलिए भजन लिरिक्स


द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
जय हो
द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
ले आया, ले आया...
ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
(ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए)
होए, द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
(द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए)
होए, आया, हो, आया...
होए, आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
(ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए)
चलिए, द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
(द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए)
जय माता की, जय माता की
सारे बोलो, "जय माता की"
जय माता की, जय माता की
सारे बोलो, "जय माता की"
हाँ, रिमझिम-रिमझिम सावन बरसे
आई रुत मतवाली
जय माता की (जय माता की)
जय माता की (जय माता की)
रिमझिम-रिमझिम सावन बरसे, आई रुत मतवाली
"जय माँ, जय माँ, " कोयल बोले, बैठ आम की डाली
ऊँचे पर्वत, भवन सुनहरा, छाई है हरियाली
पिंडी रूप विराजे मैया, भक्तों की प्रतिपाली
आया, होए, आया...
होए, आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
(ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए)
द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
चलिए, द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
होए, भक्तों के चल पड़े हैं टोले
लाल ध्वजा लहराते
जय माता की (जय माता की)
जय माता की (जय माता की)
भक्तों के चल पड़े हैं टोले, लाल ध्वजा लहराते
झाँझ, मँजीरा, ढोलक ले गुणगान मैया का गाते
पाँव में पड़ गए हैं छाले, फिर भी चलते जाते
लाख मुसीबत आए, माँ के भक्त नहीं घबराते
होए, आया, होए, आया...
होए, आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
(ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए)
चलो, द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
(द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए)
जय माता की, जय माता की
सारे बोलो, "जय माता की"
जय माता की, जय माता की
सारे बोलो, "जय माता की"
अरे, छोड़ मोह दुनिया का, Lakkha
बन जा माँ का चाकर
जय माता की (जय माता की)
जय माता की (जय माता की)
ओए, छोड़ मोह दुनिया का, Lakkha बन जा माँ का चाकर
कर ले अपनी सफ़ल ज़िंदगी माँ की शरण में आकर
सच है कितने पापी तर गए माँ की महिमा गाकर
फिर बोल सरल तू "जय माता की, " दोनों हाथ उठाकर
आया, होए, आया...
होए, आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
(ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए)
चलो, द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
(द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए)
Ayy, द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए
(द्वारे चलिए, मैया के द्वारे चलिए)
होए, आया, होए, आया...
होए, आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
(ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए)
आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए
(ले आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए)
आया सावन का मेला, लेने नज़ारे चलिए (जय हो)



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button