Type Here to Get Search Results !

देख तमाशा लकड़ी का भजन लिरिक्स | Dekh Tamasha Lakdi Ka Bhajan Lyrics

Dekh Tamasha Lakdi Ka Bhajan Lyrics


देख तमाशा लकड़ी का भजन लिरिक्स


जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
क्या जीवन क्या मरण कबीरा
क्या जीवन क्या मरण कबीरा खेल रचाया लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जिसमे तेरा, जिसमे तेरा जनम हुआ वो पलंग बनाया लकड़ी का
जिसमे तेरा जनम हुआ वो पलंग बनाया लकड़ी का
माता तुम्हारी, माता तुम्हारी लोरी गाए वो पलना था लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
पढने चला जब, पढने चला जब पाठशाला में लेखन पाठी लकड़ी का
पढने चला जब पाठशाला में लेखन पाठी लकड़ी का
गुरु ने जब-जब, गुरु ने जब-जब डर दिखलाया वो डंडा था लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जिसमे तेरा, जिसमे तेरा ब्याह रचाया वो मंडप था लकड़ी का
जिसमे तेरा ब्याह रचाया वो मंडप था लकड़ी का
वृद्ध हुआ, वृद्ध हुआ और चल नहीं पाया लिया सहारा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
डोली, पालकी, डोली, पालकी और जनाज़ा सबकुछ है ये लकड़ी का
डोली, पालकी और जनाज़ा सबकुछ है ये लकड़ी का
जनम-मरण के, जनम-मरण के इस मेले में है सहारा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
उड़ गया पंछी, उड़ गया पंछी रह गई काया बिस्तर बिछाया लकड़ी का
उड़ गया पंछी रह गई काया बिस्तर बिछाया लकड़ी का
एक पलक में, एक पलक में ख़ाक बनाया ढ़ेर था सारा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
मरते दम तक, मरते दम तक मिटा नहीं भैया झगड़ा-झगड़ी लकड़ी का
मरते दम तक मिटा नहीं भैया झगड़ा-झगड़ी लकड़ी का
राम नाम की, राम नाम की रट लगाओ तो मिट जाए झगड़ा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
क्या राजा क्या, क्या राजा, क्या रंक, मनुष, संत अंत सहारा लकड़ी का
क्या राजा, क्या रंक, मनुष, संत अंत सहारा लकड़ी का
कहत कबीरा, कहत कबीरा सुन भाई साधु ले ले तम्बूरा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
क्या जीवन क्या मरण कबीरा
क्या जीवन क्या मरण कबीरा खेल रचाया लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का
जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button