Type Here to Get Search Results !

श्री रामचंद्र भगवान की है आरती लिरिक्स | Shree Ram Chandra Bhagwan Ki Hai Aarti Lyrics

Shree Ram Chandra Bhagwan Ki Hai Aarti Lyrics


श्री रामचंद्र भगवान की है आरती लिरिक्स


श्री रामचंद्र भगवान की है आरती,
भक्तों को भव सिंधु से है तारती,

यह पुरुष श्रेष्ठ यह शक्ति श्रेष्ठ
पुरुषोत्तम यह कहलाता
है जिनकी कोशल्या माता
श्री कृष्ण यही श्री राम यही जग मंगल की आरती
भक्तों को भव सिंधु से है तारती

है चार भ्रात और सिय मात
दरबार राम कहलाता
है जीवन का सुख दाता
है ब्रह्म यही है विष्णु यही
दशरथ नंदन की आरती
भक्तों को भव सिधु से है तारती

श्री भरतलाल श्री लखन लाल
करते सेवा तन मन से
भजते हनुमत निज मन से
यह दुख हरता सुख दाता
श्री राघवेंद्र की आरती
भक्तों को भव सिधु से है तारती



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button