Type Here to Get Search Results !

राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते लिरिक्स | Ram Ji Ke Sath Hanuman Nahin Hote Bhajan Lyrics

Ram Ji Ke Sath Hanuman Nahin Hote Bhajan Lyrics


राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते लिरिक्स


राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पुरे कभी, काम नहीं होते,
होते रे , होते।
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते।

हनुमान पर्वत उठा कर ना लाते,
भला, कैसे संजीवन सुषेण वैद्य पाते,
प्राण जाते लक्षण के राम रहते रोते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते,
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते।

लंका में अगर हनुमान नहीं जाते,
और राम की शरण में विभीषण ना आते ,
रावण से विजय श्री राम नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते,
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते।होते।

रावन की लंका अगर ना जलाते ,
हनुमान विकराल रूप ना दिखाते,
सीता रह जाती वहीँ राम उन्हें खोते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते,
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पूरे कभी, काम नहीं होते।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button