Type Here to Get Search Results !

खाटू में हुआ धमाल भजन लिरिक्स | khatu Main Hua Dhamaal Bhajan Lyrics

khatu Main Hua Dhamaal Bhajan Lyrics


खाटू में हुआ धमाल भजन लिरिक्स


जय जय श्याम..... 
जय हो श्याम जय हो श्याम जय हो खाटू वाले श्याम
जय हो श्याम जय हो श्याम जय हो खाटू वाले श्याम
आज खाटू में हुआ रे धमाल होता है हर साल सांवरियां होली में,
आज खाटू में हुआ रे धमाल होता है हर साल सांवरियां होली में, होरी मे रे बरजोरी मे

पटके को पीले पटके को कर देंगे लाल मले गे रे गुलाल सांवरियां होली में,
पीले पटके को कर देंगे लाल मले गे रे गुलाल सांवरियां होली में,
आज खाटू में हुआ रे धमाल होता है हर साल सांवरियां होली में, होरी मे रे बरजोरी मे
आज खाटू में हुआ रे धमाल होता है हर साल सांवरियां होली में, होरी मे रे बरजोरी मे... 
होली है.... जय श्री श्याम... 
देख सावरा फागण में हम होली खेलन आये,
होली खेलन आये, होली खेलन आये

देश विदेश से भकत तेरे भर भर पिचकारी लाये,
भर भर पिचकारी लाये, भर भर पिचकारी लाये,
नीला पीला हरा गुलाबी सतरंग मन को भाये,
नीला पीला हरा गुलाबी सतरंग मन को भाये,
इतर केवड़ा मल के न्यारा इस में श्याम मिलाये,
इतर केवड़ा मल के न्यारा इस में श्याम मिलाये,
आज बच न सको गे गोपाल आये है ग्वाल बाल,
सावरिया होरी मे अरे
आज खाटू में हुआ रे धमाल होता है हर साल सांवरियां होली में,
आज खाटू में हुआ रे धमाल होता है हर साल सांवरियां होली में, जय हो खाटू नरेश की.. 

मिरदंग भाजे ढोलक छैना श्याम सखी रिजाये,
मिरदंग भाजे ढोलक छैना श्याम सखी रिजाये,
अरे टोली के संग गये सखी मुझे श्याम पिया मन भाये,
अरे टोली के संग गये सखी मुझे श्याम पिया मन भाये
दूर दूर से आये यात्री श्याम के दर्शन पाये,
दूर दूर से आये यात्री श्याम के दर्शन पाये,
अरे मंदिरये में बैठ संवारा मंद मंद मुस्काये,
मंदिरये में बैठ संवारा मंद मंद मुस्काये,
बाजी रे बाजी घडताल नाचेंगे रे बेताल सावरिया होली मे होली है, आज खाटू में हुआ रे धमाल
आज खाटू में हुआ रे धमाल होता है हर साल सांवरियां होली में,

आज खाटू में हुआ रे धमाल होता है हर साल सांवरियां होली में,

फगनिये में श्याम धनि खाटू में रंग बरसावे,
मोटा मोटा सेठ सखी झोली भर ले ले जावे ,
रंग रंगीलो बाबो महारो एसो रंग लगावे,
छूटे न ये रंग संवारा भव सु पार लगावे,
अरे गिर्री भी हुआ खुशहाल हुआ है लाल लाल सांवरियां होली में,
अरे गिर्री भी हुआ खुशहाल हुआ है लाल लाल सांवरियां होली में,
आज खाटू में हुआ रे धमाल होता है हर साल सांवरियां होली में,
आज खाटू में हुआ रे धमाल होता है हर साल सांवरियां होली में,.... 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button