Type Here to Get Search Results !

दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में लिरिक्स | Diya Sabko Nimantran Bhej Banni Teri Shadi Mai Bhajan Lyrics

Diya Sabko Nimantran Bhej Banni Teri Shadi Mai Bhajan Lyrics


दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में लिरिक्स


दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में,
दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में,
पहला निमंत्रण गणपति को भेजा,
पहला निमंत्रण गणपति को भेजा,
गणपति को भेजा, रिद्धि सिद्धि को भेजा,
गणपति को भेजा, रिद्धि सिद्धि को भेजा,
आए ऋषि, मुनि, नारद साथ, बन्नी तेरी शादी में,
आए ऋषि, मुनि, नारद साथ, बन्नी तेरी शादी में,
दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में,
दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में।।
दूसरा निमंत्रण सारे देवों को भेजा,
दूसरा निमंत्रण सारे देवों को भेजा,
देवों को भेजा सारी देवियों को भेजा,
देवों को भेजा सारी देवियों को भेजा,
आए देने सभी आशीष बन्नी तेरी शादी में,
आए देने सभी आशीष बन्नी तेरी शादी में,
दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में,
दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में।।

तीसरा निमंत्रण पितरों को भेजा,
तीसरा निमंत्रण पितरों को भेजा,
पितरों को भेजा सारे पुरखों को भेजा,
पितरों को भेजा सारे पुरखों को भेजा,
आए देने सभी आशीष बन्नी तेरी शादी में,
आए देने सभी आशीष बन्नी तेरी शादी में,
दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में,
दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में।।

चौथा निमंत्रण तेरे मामा को भेजा,
चौथा निमंत्रण तेरे मामा को भेजा,
मामा को भेजा रिश्तेदारों को भेजा,
मामा को भेजा रिश्तेदारों को भेजा,
बड़ी धूम हुई घर द्वार बन्नी तेरी शादी में,
बड़ी धूम हुई घर द्वार बन्नी तेरी शादी में,
दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में,
दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में।।

पांचवां निमंत्रण अपनी बहनों को भेजा,
पांचवां निमंत्रण अपनी बहनों को भेजा,
बहनों को भेजा सब सखियों को भेजा,
बहनों को भेजा सब सखियों को भेजा,
मंगल गाती हैं सब मिल आज,
बन्नी तेरी शादी में,
मंगल गाती हैं सब मिल आज,
बन्नी तेरी शादी में,
दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में,
दिया सबको निमंत्रण भेज बन्नी तेरी शादी में।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button