Type Here to Get Search Results !

लाला के जनम दिन की सबको बधाई लिरिक्स | Lala Ke Janamdin Ki Sabko Badhai Lyrics

Lala Ke Janamdin Ki Sabko Badhai Lyrics



लाला के जनम दिन की सबको बधाई लिरिक्स



 लाला के जनम दिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
अरी, ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई,
लड्डू के जन्म दिन की सबको बधाई ||

आज है शुभ घड़ी आई,
के देखो प्रकटे कन्हाई,
नाँच रहे लोग लुगाई,
की सुध बुध सबने गँवाई,
की हर कोई देवे बधाई,
हो मैया लेत बलाई,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई ||

ख़ुशी अब कही ना जाए,
की हर कोई नाँचे गाए,
नन्द घर आनंद छाए,
दूध कोई दही लुटाए,
ओ माखन कीच मचाए,
नाँच कर सम्भल ना पाए,
की पलना कोई झुलाए,
की हर कोई शोर मचाए,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई ||

हो केसर पड़ी फुहारें,
छाई है मस्त बहारें,
की देखो अजब नज़ारे,
नन्द घर लाल पधारे,
यशोदा तन मन वारे,
ओ बादल गरजे कारे,
देव सब द्वार पधारे,
बावरी यही पुकारे,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई ||

लाल हुआ करमा वाला,
रंग थोड़ा सा काला,
करे सब को मतवाला,
नयन अति बड़े विशाला,
की सबपे जादू डाला,
ये है जग का रखवाला,
बोल रही हर एक बाला,
नाँच रही हर एक बाला,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई ||

लाला के जनम दिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों,
अरी, ले लो बधाई सखियों, दे दो बधाई,
लाला के जन्म दिन की सबको बधाई,
लड्डू के जन्म दिन की सबको बधाई ||



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button