Type Here to Get Search Results !

दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे भजन लिरिक्स | Duniya Ko Nachane Wale Tujhe Nacha Denge

Duniya Ko Nachane Wale Tujhe Nacha Denge


दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे भजन लिरिक्स


हम जैसे दीवानो से लाला तेरा पड़ा नहीं होगा पाला,
तेरे कीर्तन में हम ऐसी धूम मचा देंगे,
दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे,

लाखो ही भक्त तुम्हारे है हम सेवक थोड़े न्यारे है,
तुम रुक नहीं पाओगे वो भाव जगा देंगे,
दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे,

तू जिस के वस में है कान्हा,
जो हम से भी तू न माना,
उस राधे रानी को ही यहाँ बुलालेंगे,
दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे,

जैसे राधे रानी संग में तू रास रचाये मधुवन में,
याहा वही नजारा दुनिया को दिखला देंगे,
दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे,

तेरे कीर्तन में हम आये है ,जो सोच के मन में लाये है,
सोनू कहता है करके वही दिखा देंगे,
दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे,



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button