Type Here to Get Search Results !

सारी दुनियाँ में ऊंची मेरी शान हो गई भजन लिरिक्स | Sari Duniya Me Unchi Meri Shan Ho Gayi Lyrics

Sari Duniya Me Unchi Meri Shan Ho Gayi Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics

सारी दुनियाँ में ऊंची मेरी शान हो गई भजन लिरिक्स


सारी दुनियाँ में ऊंची, मेरी शान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,

मैं था निर्बल बड़ा, बेसहरा बड़ा,
मुश्किलों से अकेला, लड़ा था बड़ा,
सारी दुनियाँ ही मुझ पर, मेहरबान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,
मुझकों भक्ति में इनकी, आनंद आ गया,
मेरी बेरंग दुनियाँ में, रंग छा गया,
सारी दुनियाँ की खुशियाँ, मेरे नाम हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,
ज्यादा कहता मगर, कह नहीं पा रहा,

चुप रहता मगर, रह नहीं पा रहा,
“मित्तल” (कन्हैया मित्तल जी-लेखक) की जान, इन पर कुर्बान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,
सारी दुनियाँ में ऊँची, मेरी शान हो गई,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,
जबसे खाटू वाले श्याम से, पहचान हो गईं,



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button