Type Here to Get Search Results !

इक छोटी सी कन्या पार्वती लिरिक्स | Ek Chhoti Si Kanya, Parwati

इक छोटी सी कन्या पार्वती लिरिक्स

इक छोटी सी कन्या पार्वती लिरिक्स


इक छोटी सी कन्या पार्वती शिव शंकर की पूजा करती थी,
अपने बाबा की बगिया में जाती थी,
डलियाँ भर फूल ले आती थी,
उस फूल की माला बना कर के शिव को पहनाया करती थी,

वो गंगा तट पे जाती थी गंगा जल भर के ले आती थी,
गंगा जल ला कर के अपने भोले को चढ़ाया करती थी,

वो गौशाला में जाती थी गइया का दूध ले आती थी,
गइया का दूध ला के अस्नान कराया करती थी,

खुश हो कर के शिव वरदान दिये भक्ति का भाव पहचान लिए,
सखियों के संग में शिव जी का गुण गान गाया करती थी,



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button