Type Here to Get Search Results !

बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है खाटू श्याम भजन लिरिक्स | Baba Teri Kripa Se Sanse Meri Chalti Hai Khatu Shyam Bhajan Lyrics

Baba Teri Kripa Se Sanse Meri Chalti Hai Khatu Shyam Bhajan Lyrics

बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है खाटू श्याम भजन लिरिक्स

बाबा तेरी किरपा से,
साँसे मेरी चलती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।

तू है तो मेरा जीवन,
चिड़ियों सा चहकता है,
फूलो सा हँसता है,
कलियो सा महकता है,
बस मौज बरसती है,
बस मौज बरसती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।

विश्वास है जीवन भर,
तू मुझको संभालेगा,
डूबूँगा भवर में तो,
तू आके बचा लेगा,
तेरे हाथ में कश्ती है,
तेरे हाथ में कश्ती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।

ऐसे ही रहे हरदम,
ये ध्यान तेरा मुझ पर,
मैं मान रहा हूँ है,
अहसान तेरा मुझ पर,
तुझसे मेरी हस्ती है,
तुझसे मेरी हस्ती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।

चाहत में तेरी मुझको,
दीवाना बनाया है,
दुनिया कहे कुछ भी पर,
दिल तुझ पर आया है,
तेरे नाम की मस्ती है,
तेरे नाम की मस्ती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।

बाबा तेरी किरपा से,
साँसे मेरी चलती है,
बाबा तेरी कृपा से,
साँसे मेरी चलती है।।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button