Type Here to Get Search Results !

जय जगन्नाथ भजन लिरिक्स | Jai jagannath Bhajan Lyrics

Jai jagannath Bhajan Lyrics


Jai jagannath Bhajan Lyrics


जय जगन्नाथ भजन लिरिक्स


शुभ शुभ दिन आया शुभ आयी घड़ी
शुभ शुभ दिन आया शुभ आयी घड़ी
जय जगन्नाथ से गूंजा आसमा
उसे चारों धाम का पुण्य मिला
उसे चारों धाम का पुण्य मिला
जो कर ले पूर्ण तेरी परिक्रमा

मन में मिरदंग बजे
वैकुण्ठ में शंख बजे
मंदिर है झूम रहा
अम्बर से खुशियाँ बरसी
मिला तभी पुण्य
हुए सभी शरणों में
जय जगन नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन नाथ हमें रहना आपके चरणों में

परिक्रमा पथ पर जो भी चला
द्वार खुला हर द्वार खुलाशुभ
शुभ दिन आया शुभ आयी घड़ी
शुभ शुभ दिन आया शुभ आयी घड़ी
जय जगन्नाथ से गूंजा आसमा
उसे चारों धाम का पुण्य मिला
उसे चारों धाम का पुण्य मिला
जो कर ले पूर्ण तेरी परिक्रमा

मन में मिरदंग बजे
वैकुण्ठ में शंख बजे
मंदिर है झूम रहा
अम्बर से खुशियाँ बरसी
मिला तभी पुण्य
हुए सभी शरणों में
जय जगन नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन नाथ हमें रहना आपके चरणों में

परिक्रमा पथ पर जो भी चला
द्वार खुला हर द्वार खुला

जगन्नाथ जी की जिसपे कृपा
काल भी क्या कर लेगा भला

परिक्रमा पथ पर जो भी चला
द्वार खुला हर द्वार खुला
जगन्नाथ जी की जिसपे कृपा
काल भी क्या कर लेगा भला
बाँसुरी भी संग बजे
बैकुंठ में शंक बजे
मंदिर है झूम रहा
अम्बर से खुशियाँ बरसी
ना आदि अंत जीवन अनंत पाए सब शरणों में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणों में

हे नाथ मेरे
जगत के स्वामी
आये हैं तेरे द्वारे
भाग्य उदय हो

जग में जय हो
नाम जो तेरा पुकारे
खुद को जो अर्पण
कर दे समर्पण
वरदान पा लिया
जन्मो जनम से तरसी थी अँखियाँ
तूने दर्शन दिया
जयकार तेरी जो गाता
और परिक्रमा है लगाता
जयकार तेरी जो गाता
और परिक्रमा है लगाता
मिले तभी पूण्य हुए सभी धन्य
आकर तेरी शरणों में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणों में
जय जगन्नाथ हमें रहना आपके चरणों में



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close button